एसटीईटी में मैथिली भी शामिल,15 से 25 तक भरें फॉर्म,105 रिक्तियां

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • माध्यमिक शिक्षकों के लिए परीक्षा में ले सकेंगे हिस्सा
  • पात्रता परीक्षा से जुड़ी अन्य शर्तें पहले जैसी रहेंगी

पटना. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 में अब मैथिली विषय को भी शामिल कर दिया गया है। उच्च माध्यमिक शिक्षकों की पात्रता परीक्षा यानी पेपर 2 के तहत मैथिली विषय को शामिल किया गया है। इस विषय में 105 रिक्तियां हैं।
 
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैथिली विषय के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा शुल्क वेबसाइट https://bsebstet2019.in पर 15 सितंबर से 25 सितंबर तक भरा जाएगा। बिहार बोर्ड द्वारा 7 सितंबर को एसटीईटी 2019 के लिए शेड्यूल जारी किया गया था। इसके तहत पेपर-2 (वर्ग 11 एवं 12) के लिए कुल 7 विषयों में 12,065 रिक्तियों की घोषणा की गई थी। उस समय इसमें मैथिली विषय को शामिल नहीं किया गया था। इसको लेकर विरोध भी शुरू हो गए थे। अब मैथिली विषय में 105 पदों के जुड़ने से 8 विषयों में कुल 12,170 पद पेपर-2 में हो गये हैं। परीक्षा से जुड़ी अन्य शर्तें पहले जैसी रहेंगी।
 

ये है योग्यता 
मैथिली विषय के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री एवं बीएड की डिग्री है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों को निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बाकी शर्तें वहीं रहेंगी जो पेपर 1 और पेपर 2 में 7 सितंबर को अधिसूचित किया गया था। मैथिली विषय में भी रिक्तियों के मुताबिक ही मेरिट लिस्ट बनेगी।

    Top Cities